EOW Trap: PHE विभाग जबलपुर के EE और सीनियर अकाउंट लिपिक 24 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए 

683

EOW Trap: PHE विभाग जबलपुर के EE और सीनियर अकाउंट लिपिक 24 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए 

जबलपुर: EOW Trap: PHE विभाग जबलपुर के कार्यपालन यंत्री तथा वरिष्ठ लेखा लिपिक 24 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक रोहित बारौलिया पिता श्री हरगोविंद बारौलिया उम्र 25 वर्ष निवास- ग्राम सीतानगर तहसील पथरिया जिला दमोह द्वारा वर्ष 2022-2023 सिहोरा ब्लाक के ग्रामीणों के हेण्डपम्प संधारण का कार्य लिया गया था । हेण्डपम्प संधारण के कार्य का अंतिम बिल भुगतान की राशि 2,47,000/- रूपये के भुगतान करने के एवज में आरोपीगण 1 शरद कुमार सिंह, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जबलपुर 2 विकास पटेल, वरिष्ठ लेखा लिपिक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जबलपुर के द्वारा कुल बिल भुगतान की राशि का 5-5 प्रतिशत की मांग कर 24,000/- रूपये की मांग की जा रही थी । आज दिनांक 20-08-2025 को दोनों आरोपीगण को कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दमोहनाका जबलपुर में ₹24000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा गया है ।

आरोपीगणों के विरूद्व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है ।

ट्रेप दल सदस्य:- दल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक श्री स्वर्णजीत सिंह धामी निरीक्षक श्रीमति प्रेरणा पाण्डेय निरीक्षक श्रीमति गायत्री गुप्ता उप निरीक्षक श्री बोधन लाल तिवारी प्र.आर. अभिनव ठाकुर आर. शेख नदीम आर. सुमित पाण्डेय आर. सगीर खान कार्यवाही में शामिल रहे ।