EOW Trap: 15000 रुपए की रिश्वत लेते इंजीनियर गिरफ्तार

1177

भोपाल: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आज विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर को EOW जबलपुर की टीम ने

₹15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर जिले में करकबेल के निवासी जगदीश सिंह राजपूत के खेत में बिजली की केबल जप्त की गई थी। बिजली के बिलों के प्रकरणों को निपटाने के एवज में जूनियर इंजीनियर वीरेंद्र सिंह चौहान द्वारा ₹15000 की रिश्वत की मांग की गई थी। इसकी शिकायत राजपूत ने जबलपुर ईओडब्ल्यू में एसपी को जाकर की।

एसपी ने इस मामले में पुष्टि करने के बाद आज योजनाबद्ध तरीके से वीरेंद्र सिंह चौहान को ट्रैप किया और ₹15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।EOW की टीम द्वारा वीरेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।