EOW Trap: फॉरेस्ट रेंजर 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए

896
SDM

देवास: देवास जिले में कमलापुर रेंज के फॉरेस्ट रेंजर बिहारी सिंह को आज EOW टीम ने ₹20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। EOW की टीम द्वारा यह कार्रवाई आवेदक डूंगर सिंह सरपंच भील आमला जिला देवास की शिकायत पर की गई है।

आरोपी रेंजर बिहार सिंह द्वारा फरियादी सरपंच से उसकी पट्टे की जमीन पर कपिलधारा योजना में कुआं खोदने आदि कार्य के लिए एनओसी दिए जाने के एवज में ₹25000 की मांग की जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम द्वारा रेंजर के निवास से दो लाख 24 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं।

समाचार लिखे जाने तक EOW टीम द्वारा मौके पर कार्यवाही जारी है।