EOW Trap: पटवारी ₹12000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

1417

EOW Trap: पटवारी ₹12000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

देवास: उज्जैन की EOW टीम ने आज देवास के एक पटवारी को ₹12000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी द्वारा बसंती लाल पटेल नामक व्यक्ति से जमीन के बटांकन कार्य के लिए ₹20000 की राशि की मांग की जा रही थी। इसमें से ₹8000 पटवारी ले चुके थे। अब शेष ₹12000 की राशि के लिए जब बार-बार दबाव बनाया गया तो उन्होंने इसकी शिकायत EOW से की। इस पर आज योजनाबद्ध तरीके से पटवारी को ट्रैप किया गया और देवास में कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम परिसर निकट स्थित पटवारी के निवास पर ही उन्हें राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में EOW द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी पटवारी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।