EOW Trap: तहसीलदार का रीडर ₹35000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

2550

EOW Trap: तहसीलदार का रीडर ₹35000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भोपाल: आर्थिक अपराध शाखा EOW की जबलपुर टीम ने बालाघाट जिले के लालबर्रा के तहसीलदार के रीडर पैमेंद्र हरिनखेडे को ₹35000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण जेठवा निवासी विवेकानंद कॉलोनी बालाघाट की फैक्ट्री की जमीन के खसरे से उसके भागीदारों, जो अब अलग हो चुके हैं, के नाम हटाने के लिए ₹50000 की मांग की गई थी और चर्चा में ₹40000 देना तय हुआ था जिसमें से ₹5000 आरोपी को 15 जून को दिए जा चुके थे।
रिश्वत की शेष राशि ₹35000 आज जैसे ही तहसीलदार के रीडर को दिए वैसे ही योजनाबद्ध तरीके से उसे पकड़ लिया।
EOW ने तहसीलदार के रीडर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।