EOW Trap: PWD का टाइम कीपर निकला करोड़पति

829

भोपाल: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पीडब्ल्यूडी के टाइम कीपर के ठिकानों पर आज EOW की टीम ने छापामार कार्रवाई की।

बताया गया है कि मऊगंज तहसील के ग्राम माडा में टाइम कीपर के निवास स्थान पर की गई छापेमारी में 3 फोर व्हीलर वाहन सहित कई जमीनों के दस्तावेज प्राप्त हुए हैं।

आय से अधिक संपत्ति की लगातार शिकायत होने पर EOW की टीम ने आज पीडब्ल्यूडी के टाइम कीपर पन्नालाल शुक्ला के ठिकानों पर आकस्मिक छापा मारा।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार टाइम कीपर के घर से आय से अधिक लाखों रुपए की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। कार्यवाही अभी जारी है।