8 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना,489 नवीन पद सृजित करने के आदेश जारी
भोपाल :उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की नई संरचना के तहत प्रदेश में 8 नवीन शासकीय महाविद्यालयों की स्थापना, पूर्व में संचालित 2 शासकीय महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर नवीन संकाय प्रारंभ करने तथा 3 शासकीय महाविद्यालयों में स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर पर नवीन विषय प्रारंभ करने की स्वीकृति दी गई है। इन महाविद्यालयों में 274 शैक्षणिक एवं तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 215 पद, कुल 489 पद सृजित किये गये हैं। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
मंत्री डॉ. यादव ने बताया कि कुल स्वीकृत शैक्षणिक पद में प्राचार्य (स्नातक स्तर) के 8, सहायक प्राध्यापक के 250, क्रीड़ा अधिकारी एवं ग्रंथपाल के 8-8 पद स्वीकृत किये गये हैं। तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में मुख्य लिपिक, लेखापाल, सहायक ग्रेड-2 सभी के 8-8 पद, सहायक ग्रेड-3 के 8, प्रयोगशाला तकनीशियन के 67, प्रयोगशाला परिचारक के 67 और बुक लिफ्टर, भृत्य, स्वीपर सभी के 8-8 पद, चौकीदार के 24 और तबला संगतकार का एक पद (सभी आउटसोर्स) शामिल हैं।
शासन द्वारा 8 नवीन शासकीय महाविद्यालयों की स्थापना के तहत नवीन शासकीय महाविद्यालय खालवा जिला खण्डवा में 25 शैक्षणिक पद तथा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 22 पद कुल 47 पद स्वीकृत किये गये हैं। नवीन शासकीय महाविद्यालय फंदा जिला भोपाल में 25 शैक्षणिक पद तथा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 22 पद, कुल 47 पद स्वीकृत किये गये हैं। नवीन शासकीय महाविद्यालय बाणसागर जिला शहडोल में 22 शैक्षणिक पद तथा 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के, कुल 44 पद, नवीन शासकीय महाविद्यालय बड़ौदा जिला श्योपुरकलां में 22 शैक्षणिक तथा 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के, कुल 44 पद, नवीन शासकीय महाविद्यालय मड़वास जिला सीधी में 25 शैक्षणिक और 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 47 पद, नवीन शासकीय महाविद्यालय बेटमा जिला इंदौर में 25 शैक्षणिक और 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 47 पद स्वीकृत किये गये हैं। नवीन शासकीय महाविद्यालय हनुमना, जिला रीवा और नवीन शासकीय महाविद्यालय, हट्टा जिला बालाघाट दोनों में 22 शैक्षणिक तथा 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के, कुल 44 पद स्वीकृत किये गये हैं।
पूर्व में संचालित शासकीय महाविद्यालय बिजावर, जिला छतरपुर में नवीन स्नातक स्तर पर संकाय प्रारंभ करने के लिये 12 शैक्षणिक पद तथा 10 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 22 पद स्वीकृत किये गये हैं। इसी तरह शासकीय महाविद्यालय चुरहट जिला सीधी में नवीन स्नातक संकाय प्रारंभ करने के लिये 15 शैक्षणिक पद, 10 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद, कुल 25 पदों का सृजन किया गया है।
तीन शासकीय महाविद्यालयों में स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर पर नवीन विषय प्रारंभ करने के आदेश के तहत शासकीय महाविद्यालय रामपुर नैकिन जिला सीधी में 33 शैक्षणिक और 10 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 43 पद, शासकीय महाविद्यालय लामता जिला बालाघाट में 22 शैक्षणिक एवं 8 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 30 तथा शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच जिला नीमच में 4 शैक्षणिक और एक तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के, कुल 5 पद स्वीकृत किये गये हैं।