Eunuchs Ruckus : घर लौटे किन्नर को वापस साथ ले जाने की कोशिश! 

साथी किन्नरों ने घर पर हंगामा किया और धमकाया, मामला दर्ज! 

840

Eunuchs Ruckus : घर लौटे किन्नर को वापस साथ ले जाने की कोशिश! 

Indore : एक किन्नर का वापस घर आकर रहना साथी किन्नरों को रास नहीं आया। उन्होंने फिर किन्नर के घर आकर धमकाया और उसे वापस ले जाने की जिद की। स्वयं किन्नर और परिवार के इंकार करने पर किन्नरों ने मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें मारपीट की घटना से परेशान अपने घर वापस लौटे किन्नर को लेने आए उसके साथ ही किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। किन्नरों के समूह ने इस इलाके के एक मकान में मारपीट, तोड़फोड़ कर किन्नर साथी को अपने साथ न भेजने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी।

बाणगंगा पुलिस के अनुसार आशीष पिता चंदनसिंह गहलोत निवासी चिरार मोहल्ला भागीरथपुरा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि उनका छोटा भाई किन्नर है। पिछले कुछ सालों से वह नंदलालपुरा की किन्नरों की बस्ती में साथ रह रहा था। लेकिन किन्नरों द्वारा उसके साथ आए दिन मारपीट की जाती थी। इससे आहत होकर 4 साल पहले वह अपने घर रहने आ गया। तभी से नंदलालपुरा के किन्नर उसे ले जाने के लिए लगातार विवाद कर रहे थे।

घटना के दिन भी किन्नरों ने भागीरथपुरा स्थित आशीष के मकान पर पहुंचे और यहां अपने साथी किन्नर को ले जाने के लिए हंगामा करने लगे। जब पीड़ित पक्ष द्वारा उसे साथ भेजने से इनकार किया गया। इस पर से किन्नरों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की और साथी किन्नर को साथ न भेजने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम किया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।