20 साल में गठित जांच आयोगों की रिपोर्ट आने के बाद भी विधान सभा पटल पर नहीं!

266

20 साल में गठित जांच आयोगों की रिपोर्ट आने के बाद भी विधान सभा पटल पर नहीं!

 

भोपाल नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने विधानसभा में सीएम डॉ मोहन यादव से पूछा है कि मध्यप्रदेश में वर्ष 2004 से 2023 के बीच जितने मामलों में जांच आयोगों का गठन किया गया और कितने जांच आयोगों की जांच रिपोर्ट शासन को प्राप्त हो जाने के बाद भी वे विधानसभा में पटल पर नहीं रखी गइै है।

इस पर सीएम मोहन यादव की ओर से जवाब आया है कि जानकारी एकत्र की जा रही है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने अपने लिखित सवाल में यह भी पूछा है कि ये रिपोर्ट किन कारणों से विधानसभा के पटल पर नहीं रखी गई है और कब तक ये रिपोर्ट पटलित की जाएंगी। क्या इन जांच रिपोर्ट शासन द्वारा किन नियमों, आयोग के तहत पटलित नही की जा रही है यह जानकारी भी नेता प्रतिपक्ष ने मांगी थी। सभी का जवाब यह आया है कि जानकारी जुटाई जा रही है।