विराट-रोहित समेत हर खिलाड़ी ने बोटिंग और बीच वॉलीबॉल के लिए मजे

टीम इंडिया की समंदर किनारे मस्ती

627

दुबई: टीम इंडिया एशिया कप में अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही उसने जीत दर्ज की। इस हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट में भारत की शानदार शुरुआत हुई है। इस जबरदस्त आगाज के बाद टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी दुबई में फुल मस्ती के मूड में हैं। भारत के पास वक्त भी है लिहाजा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत टीम के सारे खिलाड़ी समंदर के किनारे मस्ती और सैर सपाटा करते नजर आए। एशिया कप 2022 में भारत डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में खेल रहा है।

VIRAT 2

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में आर्च राइवल्स पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से शिकस्त दी। इसके बाद हुए दूसरे मैच में उसने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रन से हराया। रोहित एंड कंपनी एशिया कप के लिए रवानगी के बाद से लगातार दुबई में ही है। खास बात ये कि टीम इंडिया दुबई के पाम जुमैर रिजॉर्ट में ठहरी हुई है जो समंदर के बिल्कुल पास स्थित है। भारतीय खिलाड़ियों की मस्ती का वीडियो क्रिकेट फैंस से ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत टीम के तमाम खिलाड़ी समंदर में नाव चलाते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं।