हां यह सच है,सऊदी अरब से आए परिजन को इटारसी नगर पालिका ने 10 मिनिट में बनाकर दे दिया 1999 का मृत्यु प्रमाण पत्र

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

इटारसी। प्रायः प्रदेश व देश के स्थानीय निकायों को खासकर नगरपालिकाओं को उनकी कुंभकर्णी नींद व कछुए की चाल से चलने के उनके संवेदन विहीन, रूखे रुख के कारण प्रायः मीडिया व सोशल मीडिया में काफी कोसा जाता रहता है। पर आज शुक्रवार को नगर पालिका इटारसी ने 23 साल पुराना एक मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर मात्र 10 मिनिट के अंदर आवेदक को देकर सबको चमत्कृत कर दिया।

यह प्रमाण पत्र 1999 में मृत हुए व्यक्ति का था। मृतक के परिजन इसे बनवाने सऊदी अरब से आये थे। नगर पालिका में प्रमाण पत्र बनवाने आये परिजनों पर सभापति राकेश जाधव और मंजीत क्लोसिया की नजर पड़ी। उन्हें परेशान देख दोनों ने यहां आने का कारण पूछा तो उन्होंने सारी कहानी बताई। उन्होंने सभापति राकेश जाधव व मंजीत कलोसिया को बताया कि जरूरी दस्तावेज में हमे पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता है पर हमारे पास मृत्यु दिनांक के अलावा अन्य कोई दस्तावेज नही है। तब सभापति द्वय ने नपा रिकार्ड से 23 साल पुराने बस्ते को अधिकारियो से तत्काल निकलवा कर उन्हे मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर उपलब्ध करवा दिया।

लगभग असहाय व उद्वेलित मन से नगरपालिका आए मृतक के परिजन इसे एक चमत्कार की तरह ही देखकर ,हतप्रभ पर खुश हो नगरपालिका की सीढ़ी उतरते हुए बोले इटारसी तो वाकई में जरूरतमंदों की मदद करने वाला शहर है ।

Author profile
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.25.11 PM
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826