एक साथ दो अर्थियां देख हर कोई आ गया सकते में, एक सप्ताह के भीतर एक दर्जन मौतों के बाद सिक्स लेन हाईवे की मांग का अनोखा तरीका

550

एक साथ दो अर्थियां देख हर कोई आ गया सकते में, एक सप्ताह के भीतर एक दर्जन मौतों के बाद सिक्स लेन हाईवे की मांग का अनोखा तरीका

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 719 पर सिक्स लाइन हाईवे की मांग को लेकर लोगों ने दो आर्थियों पर सांकेतिक शव रख कर शहर में शव यात्रा निकाली। इस शव यात्रा को देखकर हर कोई सकते में आ गया।

दरअसल ग्वालियर से भिण्ड होकर इटावा के बीच स्थित नेशनल हाईवे 719 केवल दो लेन का हाईवे है जबकि इस हाईवे पर वाहनों का दबाव काफी अधिक रहता है। लगभग 15 हजार से अधिक वाहन प्रतिदिन इस हाईवे से गुजरते हैं। वहीं भिण्ड और आसपास के जिलों में रेत और पत्थर खनिज का परिवहन उत्तरप्रदेश में होने की वजह से बड़े वाहनों की संख्या भी काफी रहती है। ऐसे में आये दिन इस हाईवे पर दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। आये दिन लोग9न कि इस हाईवे पर मौत होने के चलते इस हाईवे को मौत का हाईवे कहा जाने लगा है। बीते एक सप्ताह में एक दर्जन लोगों की इसी हाईवे पर दुर्घटना के चलते मौत होने के बाद लोगों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है। लोगों द्वारा इस हाईवे को सिक्स लेन बनाने की मांग करते हुए आंदोलन भी किये गए और रैलियां निकालकर ज्ञापन भी सौंपे गए। संत समाज द्वारा भी बड़ी रैली निकालकर अनिश्चतकालीन धरना शुरू किया गया था लेकिन आश्वासन के बाद एक दिन में धरना समाप्त कर दिया गया था। लंबे समय से आश्वासनों के बाद भी अभी तक सिक्स लेन का काम शुरू नहीं हुआ। ऐसे में लोगों ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं स्थानीय सांसद संध्या राय की संवेदनाओं को मृत बताते हुए उनकी संवेदनाओं की शव यात्रा निकाली। दो अर्थियों पर दोनों की संवेदनाओं के सांकेतिक शव रखकर हाईवे पर प्रदर्शन किया गया और फिर शव यात्रा निकालकर रामनाम सत्य है बोलते हुए सद्बुद्धि देने की मांग की ताकि जल्द से जल्द इस हाईवे को सिक्स लेन का बनाया जाये ताकि असमय हो रही मौतों को रोका जा सके। शव यात्रा में शामिल पूर्व सैनिकों एवं समाजसेवियों ने कहा कि जिस सरकार और उसके नुमाइंदों को जनता के हित में काम करने चगये वह इतनी मौतों के बाद भी जाग नहीं रहे। ऐसे में उनको जगाने के लिए उनकी संवेदनाओं की शव यात्र निकाली है और सारे क्रियाकर्म किये जायेंगे।