Ex Congress MLA Joins BJP: सुरखी की पूर्व विधायक और छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेता बीजेपी में हुए शामिल 

727

Ex Congress MLA Joins BJP: सुरखी की पूर्व विधायक और छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेता बीजेपी में हुए शामिल 

 

भोपाल: भोपाल में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आज सुरखी की पूर्व विधायक पारुल साहू और छिंदवाड़ा सहित कई स्थानों के कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हुए।

IMG 20240412 WA0041

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री व न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश शासन के मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत एवं पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह के समक्ष पार्टी प्रदेश कार्यालय में सागर जिले के सुरखी से कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व विधायक श्रीमती पारूल साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष छिंदवाड़ा श्री अमित सक्सेना, डॉ. प्रतीभा राजगोपाल, जनपद सदस्य गैरतगंज श्री रिजवान खान, जनपद सदस्य बेगमगंज श्री वीरेन्द्र सिंह यादव, जनपद सदस्य गैरतगंज श्री दीपक धाकड़, जनपद सदस्य बेगमगंज श्री सुरेश, श्री देवेंद्र, पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि कांग्रेस कमेटी श्री वीरेंद्र सिंह यादव, मध्यप्रदेश पुलिस कर्माचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष श्री बल्लू यादव, यादव महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शेर सिंह यादव, रायसेन पसमांदा मुस्लिम समाज जिलाध्यक्ष श्री अफरोज अली, वरिष्ठ पत्रकार श्री कृष्णा यादव बिट्टू, बेगमगंज युवा कांग्रेस ब्लॉक पूर्व अध्यक्ष श्री संदीप यादव, शासकीय महाविद्यालय छिंदवाड़ा पूर्व अध्यक्ष श्री शाहिद खान सहित सरपंच, सरपंच प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली।

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, पूर्व मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश सह संयोजक श्री संजय वर्मा एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री गोविंद मालू उपस्थित रहे।