Ex – CS levelled serious charges against Delhi CM: पूर्व मुख्य सचिव ने दिल्ली के CM के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए

951

दिल्ली ब्यूरो

नई दिल्ली: चार साल पहले दिल्ली के एक मुख्य सचिव के साथ हुई कथित मारपीट की अदालत में सुनवाई चल रही है। उस समय के मुख्य सचिव अंशू प्रकाश ने सुनवाई के दौरान विशेष जज गीतांजली गोयल के सामने आरोप लगाया कि 18 फरवरी 2018 को उन पर हुए हमले के षड्यंत्र के सूत्रधार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया थे।

प्रकाश के वकील सिद्धार्थ लूथरा ने अदालत को बताया कि आप की सरकार ने जांच एजेंसी के लिखित आवेदन के बावजूद आप सरकार ने ट्रायल कोर्ट के आदेश के विरुद्ध दिल्ली पुलिस को पुनरीक्षित याचिका दायर करने की अनुमति नहीं दी। अंशु प्रकाश ने ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ विशेष अदालत में याचिका दायर की है।

अंशु प्रकाश भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1986 बैच के यूटी काडर के IAS अधिकारी है। वे पिछले साल संचार सचिव पद से रिटायर हुए हैं।