Ex Finance Secretary Watal: क्या रिटायर्ड IAS अधिकारी वातल होंगे फाइनेंस कमीशन के नए चेयरमैन?

369

Ex Finance Secretary Watal: क्या रिटायर्ड IAS अधिकारी वातल होंगे फाइनेंस कमीशन के नए चेयरमैन?

 

नई दिल्ली: नई दिल्ली के प्रशासनिक गलियारों में यह खबर चल रही है कि 1978 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी रतन पी वातल को क्या फाइनेंस कमीशन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया जा रहा है? तेलंगाना कैडर के रिटायर्ड IAS अधिकारी पूर्व में देश के केंद्रीय फाइनेंस सेक्रेटरी रह चुके हैं।

बता दें कि किसी समय के टॉप ब्यूरोक्रेट रहे एन के सिंह की अध्यक्षता में 15 वें फाइनेंस कमीशन का टर्म पूरा हो गया है। माना जा रहा है कि अब वातल को सिंह के स्थान पर फाइनेंस कमीशन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा।

बता दें कि सेवानिवृत्ति के बाद वातल नीति आयोग में प्रमुख सलाहकार की भूमिका में रहे। वर्तमान में वे न्यूयॉर्क बेस्ड ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन में बोर्ड आफ डायरेक्टर्स के रूप में काम कर रहे हैं। बताया गया है कि वातल के संपर्क और संबंध दिल्ली के एस्टेब्लिशमेंट में काफी महत्वपूर्ण और अच्छे हैं। इसलिए उनकी नियुक्ति फाइनेंस कमीशन के अध्यक्ष के रूप में होने की संभावना है।