

Ex IAS IP Gautam: महत्वाकांक्षी गांधी आश्रम स्मारक और परिसर विकास परियोजना की शासी और कार्यकारी परिषद में पूर्व IAS अधिकारी आईपी गौतम नियुक्त
विक्रम सेन की रिपोर्ट
गांधी नगर: Ex IAS IP Gautam: गुजरात सरकार के महत्वाकांक्षी गांधी आश्रम स्मारक और परिसर विकास परियोजना की शासी और कार्यकारी परिषद में पूर्व IAS अधिकारी आईपी गौतम को नियुक्त किया गया है। गौतम भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1986 बैच के पूर्व IAS अधिकारी हैं। वे कैलाश नाथन की जगह लेंगे।
गुजरात सरकार ने आखिरकार अपने बेहद महत्वाकांक्षी गांधी आश्रम स्मारक और परिसर विकास परियोजना के लिए शासी और कार्यकारी परिषदों में पूर्व नौकरशाह आईपी गौतम को नियुक्त किया है। वे कैलाश नाथन की जगह लेंगे । कैलाश नाथन को पिछले साल अगस्त में पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था। कैलाश नाथन 1979 बैच पूर्व आईएएस अधिकारी हैं।
इसे एक बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है क्योंकि इससे 1,200 करोड़ रुपये की हाई-प्रोफाइल परियोजना से कैलाश नाथन का जुड़ाव खत्म हो गया है। सेवानिवृत्त IAS अधिकारी कैलाश नाथन को इस परियोजना के लिए मूल आश्रम से जुड़े सभी ट्रस्टों को एक साथ लाने का श्रेय दिया जाता है, और आश्रम का पुनर्वास परियोजना के लिए गवर्निंग काउंसिल के सदस्य और कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष के रूप में किया गया था।
गौरतलब है कि गौतम ने परियोजना के क्रियान्वयन के लिए गुजरात सरकार द्वारा गठित दोनों परिषदों में कैलाश नाथन की जगह ली है। इतना ही नहीं, उन्हें महात्मा गांधी साबरमती आश्रम मेमोरियल ट्रस्ट में भी कैलाश नाथन की जगह सदस्य नियुक्त किया गया है।
राज्य सरकार ने इस संबंध में 30 अप्रैल को एक संकल्प भी जारी किया है। इसके अनुसार, खेल, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियां विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव परियोजना की शासी परिषद एवं कार्यकारी परिषद में सदस्य होंगे।