Major IAS Reshuffle: एक साथ 20 IAS अधिकारियों के तबादले, 7 को मिला अतिरिक्त प्रभार

559
Additional Charge and Reshuffle of IAS Officers

 

Major IAS Reshuffle: जम्मू कश्मीर में एक साथ 20 IAS अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही 7 अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। 24 अधिकारियों को स्थानंतरित किया गया है। इसमें 20 आईएएस और 4 राज्य प्रशासनिक सेवा अफसर शामिल हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासनिक विभाग ने 11 जून 2025 बुधवार को आदेश (IAS Transfer Order 2025) जारी किया है। अफसरों को तत्काल प्रभाव से उनकी जिम्मेदारी संभालने का निर्देश दिया है।

अनिल कुमार सिंह को प्रमुख सचिव, समाज कल्याण विभाग के पद पर भेजा गया है। इसके अलावा उन्हें खनन विभाग के प्रशासनिक सचिव का कार्यभार भी सौंपा गया है। सौरभ भगत आयुक्त या सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को आयुक्त/सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के पद पर भेजा गया है। डॉ शाहिद इकबाल को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग विज्ञान विभाग में सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्हें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग सचिव पद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

*_इन आईएएस अफसरों को भी मिली नई जिम्मेदारी_*

नीरज कुमार को प्रशासनिक सचिव, लोक शिकायत विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। डॉ पीयूष सिंगला को शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। नवीन एसएल को परिवहन विभाग में शासन सचिव पद की जिम्मेदारी सौंप गई है। मस्जिद खलील अहमद द्राबु को जम्मू कश्मीर के जांच आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। नाजिम जैन खान मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जम्मू और कश्मीर को मिशन निदेशक आईसीपीएस जम्मू और कश्मीर के पद पर भेजा गया है।

महिमा मदन को सीईओ, JaKeGa पद पर नियुक्त किया गया है। उन्हें एडिशनल सेक्रेटरी रेसिदेंट कमिशन नई दिल्ली पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। अनंत द्विवेदी को सीईओ स्टेट हेल्थ एजेंसी के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्हें मिशन निदेशक, आयुष भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के पद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। श्रेया सिंघल को प्रबंध निदेशक जम्मू कश्मीर पर्यटन विकास निगम के पद पर भेजा गया है। शहजाद आलम को सीईओ मिशन यूथ और मिशन डायरेक्टर मिशन युवा पद पर पदस्थ किया गया है।

इन जेकेएस अफसरों का तबादला हुआ 

जेकेएस अधिकारी विवेक फोनसे को एडिशनल सेक्रेटरी गृह विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। मोहम्मद इलियास खान को डिप्टी कमिश्नर रामबाण पद की जिम्मेदारी सौंप गई है। पंकज कुमार शर्मा को डिप्टी कमिश्नर किश्तवाड़ बनाया गया है। रोशन लाल राजौरी एडीशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।