Ex IAS Mahesh Choudhary Joined As OSD To CM: पूर्व IAS अधिकारी महेश चौधरी ने CM के OSD का कार्यभार संभाला

1096

Ex IAS Mahesh Choudhary Joined As OSD To CM: पूर्व IAS अधिकारी महेश चौधरी ने CM के OSD का कार्यभार संभाला

 

भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2001 बैच के पूर्व अधिकारी महेश चौधरी ने आज मुख्यमंत्री के ओएसडी का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेंट की।

 

महेश चौधरी ग्वालियर,रीवा और जबलपुर के संभागीय कमिश्नर के साथ ही छिंदवाड़ा, जबलपुर सहित कई जिलों के कलेक्टर और राज्य शासन के महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. अपने सेवा कल के दौरान वे कुशल प्रशासक के रूप में याद किए जाते हैं। मध्य प्रदेश में महेश चौधरी की गिनती परिणाम देने वाले अधिकारियों में रही है।