Ex IAS Neeraj Kumar Gupta: 1982 बैच के पूर्व IAS नीरज कुमार गुप्ता NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज के अध्यक्ष बने

223

Ex IAS Neeraj Kumar Gupta: 1982 बैच के पूर्व IAS नीरज कुमार गुप्ता NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज के अध्यक्ष बने

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1982 बैच के पूर्व IAS अधिकारी वित्त मंत्रालय के पूर्व केंद्रीय सचिव नीरज कुमार गुप्ता ने NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है।

अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) ने 1 अप्रैल 2025 से NSE IX के गवर्नर बड़ी में अध्यक्ष और जनहित निदेशक (PID) के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है।

अनुभवी पूर्व नौकरशाह नीरज कुमार गुप्ता NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज में इसके अध्यक्ष सह जनहित निदेशक (PID) के रूप में शामिल हुए हैं।

गुप्ता NSE IX में राजीव महर्षि (Retired IAS: 1978: RJ) का स्थान लेंगे, जो अहमदाबाद में गिफ्ट सिटी से संचालित होता है – जो भारत का उभरता हुआ वैश्विक वित्तीय केंद्र है।

यूपी कैडर के 1982 बैच के IAS अधिकारी गुप्ता को एक बेहद निपुण नौकरशाह के रूप में जाना जाता है। वे 2018 में केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) में सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए। लेकिन केंद्र सरकार ने केंद्रीय सूचना आयुक्त (CIC) के रूप में उनकी व्यापक विशेषज्ञता का उपयोग करने का फैसला किया; जहाँ उन्होंने 2023 में अपना कार्यकाल पूरा किया।

दीपम सचिव के रूप में गुप्ता उस कोर टीम का हिस्सा थे जिसने केंद्र में मोदी सरकार के लिए तीन केंद्रीय बजट (2016, 2017 और 2018) तैयार किए थे। वे मार्च 2016 से सेवानिवृत्ति तक डिजिटल और कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय टास्क फोर्स के अध्यक्ष भी रहे हैं।

दीपम के सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान गुप्ता ने सभी केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSE) और निजी कंपनियों में सरकारी निवेश के कुशल प्रबंधन का निर्देशन किया। उन्होंने घरेलू और विदेशी निवेशकों की भारतीय पूंजी बाजार और सेबी तथा आरबीआई जैसे नियामकों तक पहुंच सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, ताकि कंपनियों की लिस्टिंग और विभिन्न बाजार साधनों के माध्यम से इक्विटी के विनिवेश के लिए नीतियों को तर्कसंगत बनाया जा सके। इतना ही नहीं, उन्होंने विलय और समेकन, इक्विटी और डेट ईटीएफ के निर्माण के साथ-साथ शेयर बाजारों के कामकाज आदि के लिए रूपरेखा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अध्यक्ष और सार्वजनिक हित निदेशक के रूप में गुप्ता की नियुक्ति से एनएसई IX के प्रदर्शन में उत्कृष्ट मूल्य संवर्धन की उम्मीद है क्योंकि कॉर्पोरेट प्रशासन और वित्त में उनके विशाल अनुभव से NSE IX के भविष्य के विकास के साथ-साथ गिफ्ट सिटी इकोसिस्टम को भी काफी लाभ होगा।