Ex IAS Officer Joins BJP: बीजेपी में शामिल हुए पूर्व आईएएस अधिकारी
बेंगलुरु : जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे बीजेपी में पूर्व अधिकारियों का शामिल होने का क्रम जारी है। इसी कड़ी में कर्नाटक में पूर्व अधिकारियों का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला भी जारी है ।
इसी कड़ी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1979 बैच के पूर्व अधिकारी एमपी लक्ष्मीनारायणन बीजेपी में ज्वाइन हो गए हैं। कर्नाटक राज्य के बीजेपी प्रेसिडेंट नलिन कुमार कातील ने उन्हें एक कार्यक्रम में बीजेपी में ज्वाइन करवाया। उनके साथ कांग्रेस और जेडी (एस)के कुछ नेता भी बीजेपी में शामिल हुए।