Ex IAS Officers Rehabilitated: 2 पूर्व IAS अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर मिली नियुक्ति
हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने दो सेवानिवृत्त IAS अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1988 बैच की IAS अधिकारी रानी कुमुदिनी को राज्य चुनाव आयुक्त और 1983 बैच की पूर्व IAS अधिकारी एमजी गोपाल को तीन-तीन साल के लिए सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है।
नई नियुक्तियाँ ऐसे समय में हुई हैं जब तेलंगाना जल्द ही कई स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारी कर रहा है। सरपंचों, मंडल परिषद और जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों का पाँच साल का कार्यकाल 2024 के मध्य में समाप्त हो गया और नगर पालिकाओं का कार्यकाल 2025 की शुरुआत में समाप्त होने वाला है। GHMC चुनाव मार्च 2026 में होने वाले हैं। साथ ही वारंगल और खम्मम सहित अन्य नगर निगमों के चुनाव भी होने हैं।
बता दे कि रानी कुमुदिनी सी पार्थ सारथी की जगह लेंगी , जिन्हें पिछली बीआरएस सरकार ने सितंबर 2020 में नियुक्त किया था। उनका कार्यकाल पिछले सप्ताह समाप्त हो गया।