
Ex IPS Appointed as Honourary Director, UNIPOL: पूर्व DIG अखिलेश झा बने इंटरनेशनल पुलिस अकादमी, ब्रुसेल्स के मानद निदेशक
इंदौर: भारतीय पुलिस सेवा में 2003 बैच के पूर्व IPS अधिकारी अखिलेश झा को इंटरनेशनल पुलिस अकादमी (UNIPOL), ब्रुसेल्स (बेल्जियम) के भारत प्रभाग – इंडिया अफेयर्स के मानद निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्था, जो वैश्विक स्तर पर पुलिस प्रशिक्षण और सुरक्षा सहयोग में अग्रणी है, ने श्री झा को उनके पुलिसिंग, आंतरिक सुरक्षा और सामुदायिक सेवा में असाधारण योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया है।
मानद निदेशक के रूप में श्री झा UNIPOL के मिशन और उद्देश्यों का भारत और वैश्विक मंच पर प्रतिनिधित्व करेंगे। वे अपने 35 वर्षों के समृद्ध अनुभव और विशेषज्ञता के साथ अकादमी के प्रशिक्षण कार्यक्रमों, शोध कार्यों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को और सशक्त करेंगे।
UNIPOL विश्व भर के पुलिस, सैन्य और सुरक्षा अधिकारियों को साइबर अपराध, आतंकवाद, मानव तस्करी और संगठित अपराध जैसी समकालीन चुनौतियों से निपटने के लिए नवोन्मेषी दृष्टिकोण और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देता है।
*शानदार पुलिस सेवा और पुरस्कार*
श्री झा का पुलिस सेवा काल उपलब्धियों से भरा रहा है। 1989 में 33 डिप्टी एसपी में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु अधिकारी घोषित होने के लिए उन्हें गवर्नर्स गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। 2013 में उत्कृष्ट पुलिस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रेसिडेंट्स मेरिटोरियस अवार्ड से सम्मानित किया गया। मध्य प्रदेश के 51 पुलिस अधीक्षकों में उन्हें सर्वश्रेष्ठ एसपी घोषित किया गया। इसके अलावा, 1990 से 1993 तक नक्सल प्रभावित बस्तर (छत्तीसगढ़) में उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से आंतरिक सुरक्षा पुरस्कार भी प्राप्त हुआ।
*पुलिस सेवा में उल्लेखनीय योगदान*
श्री झा ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। उन्होंने अपनी सेवा की शुरुआत बीजापुर (छत्तीसगढ़) में एसडीओपी के रूप में की। इसके बाद वे झाबुआ में एसडीओपी, कटनी, भोपाल, ग्वालियर और रायपुर में सीएसपी, सिवनी, भिंड, रतलाम में अतिरिक्त एसपी, पुलिस मुख्यालय (PHQ) में एआईजी प्रशिक्षण और सीआईडी, इंदौर में एसपी एजेके, एसपी नारकोटिक्स, हरदा, अलीराजपुर और इंदौर में एसपी (मुख्यालय), इंदौर और धार में आरएपीटीसी कमांडेंट रहे। अंत में, वे डीआईजी आरएपीटीसी के पद पर कार्यरत रहे और 31 जुलाई 2020 को सेवानिवृत्त हुए।

*लेखक के रूप में योगदान*
मधुबनी (बिहार) के मूल निवासी और वर्तमान में इंदौर में निवासरत श्री झा एक लेखक भी हैं। उन्होंने तीन पुस्तकों की रचना की है, जिनमें उनकी चर्चित कृति ‘Policing in India: Trials and Tribulations’ विशेष रूप से उल्लेखनीय है। इस पुस्तक में उन्होंने भारतीय पुलिसिंग प्रणाली की चुनौतियों और सुधार की आवश्यकता पर अपने अनुभवों के आधार पर गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया है।
इंदौर और मध्यप्रदेश की पुलिस बिरादरी ने श्री झा की इस नियुक्ति पर हार्दिक बधाई दी है। पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान, मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह और महासचिव के. के. झा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि श्री झा की नियुक्ति बिहार मूल के लोगों के लिए गर्व का अवसर है। उन्होंने कहा, “यह उपलब्धि युवाओं को लोकसेवा और सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करेगी।”





