Exam On Holiday: छुट्टी के दिन परीक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग का कारनामा

1241

Exam On Holiday: छुट्टी के दिन परीक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग का कारनामा

 

भोपाल: मध्यप्रदेश में पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा के अनुसार 23 मार्च को राज्य सरकार द्वारा घोषित अवकाश के बावजूद गणित विषय का पेपर रखा गया है। आश्चर्य की बात तो यह है कि यह अवकाश हर साल होता है और इस साल भी पूर्व निर्धारित था। ऐसे में इसे स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही ही कहा जाएगा कि उन्होंने 23 मार्च को पांचवी और आठवीं दोनों कक्षा का गणित विषय का पेपर इस दिन रखा। अब विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक छुट्टी के दिन परीक्षा होने से असमंजस की स्थिति में है और उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर यह गलती किसके द्वारा और क्यों की गई है?

पता चला है कि स्कूल शिक्षा विभाग क्या कैलेंडर में 23 मार्च का कोई अवकाश घोषित नहीं है लेकिन राज्य सरकार द्वारा घोषित अवकाश की सूची में 23 मार्च का अवकाश, चैती चांद जैसे महत्वपूर्ण त्योहार को देखते हुए पूरा अवकाश दिन घोषित किया गया है।

बता दें कि राज्य शिक्षा केंद्र ने पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा की समय सारणी दिसंबर में ही घोषित कर दी थी। सारणी के अनुसार सरकारी व निजी स्कूलों की पांचवी और आठवीं बोर्ड की परीक्षा 23 मार्च से शुरू होगी और इसी दिन शासकीय अवकाश है।

23 मार्च को पांचवी और आठवीं कक्षा का गणित विषय का पेपर रखा गया है। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 9:00 से 11:30 तक चलेगी। पांचवी की परीक्षा 31 मार्च तक और आठवीं की एक अप्रैल को खत्म होगी।

अब जबकि यह वस्तुस्थिति पता लग गई है कि 23 मार्च को राज्य सरकार द्वारा पूर्व निर्धारित अनुसार घोषित अवकाश है। ऐसे में क्या स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव किया जाएगा?