

Excellent Results : उत्कृष्ट विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी उत्कृष्ट, प्राचार्य कुमावत ने किया प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान!
Ratlam : उत्कृष्ट विद्यालय के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिसमें विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। परीक्षा परिणामों की घोषणा विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमावत द्वारा की गई। विद्यालय प्रांगण में आयोजित विशेष कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा 9वीं का परीक्षा परिणाम 90.65%, प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण- 232 विद्यार्थी, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण- 59 विद्यार्थी, कक्षा 11वीं का परीक्षा परिणाम 92.46%, प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण- 239 विद्यार्थी, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण- 43 विद्यार्थी!
कक्षा 9वीं में श्रेष्ठ प्रदर्शन!
प्रथम स्थान : लक्ष्मीनारायण मोहन मईड़ा (94.8%),
द्वितीय स्थान : सोहनलाल नाथू पारगी (91.8%), तृतीय स्थान : रितेश समरथ राठौड़ (90.6%)!
कक्षा 11वीं में श्रेष्ठ प्रदर्शन!
प्रथम स्थान : कृष्णा दिलीप पांचाल (90%), द्वितीय स्थान : भूमि मनीष शर्मा (88.2%), तृतीय स्थान : पायल मोहनलाल पंवार (86.2%)!
उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन!
विद्यालय परिसर में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं अभिभावक मौजूद रहें। विद्यालय स्टाफ प्रमुख सदस्य- आर.सी. पांचाल, शरद शर्मा, श्रीमती माया मौर्या, डॉ. ललित मेहता, सुश्री यशस्वी वर्मा, श्रीमती अंकिता पाल सहित कई शिक्षकगण भी कार्यक्रम में शामिल हुएं, मौके पर प्राचार्य सुभाष कुमावत ने बताया कि
विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही यह उत्कृष्ट परिणाम संभव हो सका। हम सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं!
विद्यार्थियों व अभिभावकों की प्रतिक्रियाएं!
विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम से छात्रों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशियां ही खुशियां देखते ही बन रही थी। इस दौरान अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों की सराहना की!