Excise Auction 2025: MP में 30 जिलों में सभी शराब दुकानें नीलाम, 22 जिलों की कुछ दुकानों के ठेके बाकी, इस बार सर्वाधिक 19 फीसदी ग्रोथ

229

Excise Auction 2025: MP में 30 जिलों में सभी शराब दुकानें नीलाम, 22 जिलों की कुछ दुकानों के ठेके बाकी, इस बार सर्वाधिक 19 फीसदी ग्रोथ

आबकारी दुकानों के ठेके देने छुट्टी में भी होगा काम

भोपाल. मध्यप्रदेश में एक अप्रैल 2025 से शराब दुकानों के नए ठेके शुरु हो जाएंगे। इसमें चार दिन शेष है। हालाकि शनिवार, रविवार अवकाश है और सोमवार को ईदुल फितर का अवकाश है। अब तक प्रदेश के 22 जिलों में शराब की सभी दुकानों के ठेके नहीं हो पाए है। अब आबकारी विभाग इन दुकानों के ठेके देने छुट्टियों में भी टेंडर कर रहा है और यदि आखिरी दिन तक शराब दुकानों के ठेके अपेक्षानुरुप बढ़ी हुई दरों पर नहीं जाते है तो औने-पौने में ठेके देने के बजाय आबकारी विभाग एक अप्रैल को बची हुई दुकानों के ठेके देने टेंडर करेगा।

इस बार के शराब दुकानों के ठेकों में सर्वाधिक 19 फीसदी ग्रोथ आई है। इस बार 16 हजार 613 करोड़ रुपए का लक्ष्य है जिसके विरुद्ध अब तक 14 हजार 965 करोड़ रुपए का राजस्व आना तय हो चुका है।

मध्यप्रदेश के जिन जिलों में शराब की दुकानों के ठेके होंना बाकी है उनमें जबलपुर और उज्जैन में सर्वाधिक दुकाने बची हुई है। इसके अलावा देवास, कटनी, विदिशा, राजगढ़, सिवनी, बालाघाट, सतना, रीवा, छिंदवाड़ा, भिंड, दमोह, शाजापुर, ग्वालियर, दतिया, रायसेन, बड़वानी सहित 22 जिलों में शराब की छुटपुट दुकानों के ठेके होंना अभी शेष है।

छुट्टियों में हो रहा काम

आबकारी विभाग का अमला इस महीने छुट्टियों में भी काम कर रहा है। शुक्रवार के बाद शनिवार, रविवार और सोमवार को ईदुल फितर का अवकाश है। लेकिन इन छुट्टियों के दिनों में भी आबकारी विभाग का अमला पूरे प्रदेश में काम कर रहा है और बची हुई दुकानों के ठेके देने के लिए इन अवकाश के दिनों में भी बची हुई दुकानों के टेंडर जारी किए जाएंगे। फिर भी दुकान बची तो एक अप्रैल को भी टेंडर किए जाएंगे।