Adulterated Wheat Flour Seized : 10 लाख कीमत का 300 क्विंटल मिलावटी गेंहू का आटा जब्त!

गेहूं में हल्की क्वालिटी का चावल मिलाकर आटा बनाया, खाद्य अफसरों ने पकड़ा!

1339

Adulterated Wheat Flour Seized : 10 लाख कीमत का 300 क्विंटल मिलावटी गेंहू का आटा जब्त!

Indore : खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने सूचना के आधार पर संजय अग्रवाल पिता कंजूलाल अग्रवाल की समता नगर, पालदा स्थित फर्म एस कुमार एंड कंपनी का निरीक्षण किया। इस दौरान परिसर में गेहूं में हल्की क्वालिटी के चावल मिलाकर आटे के निर्माण करते पाया गया। जिसके उपरांत मिलावटी गेंहू एवं आटा के नमूने लिए और शेष 300 क्विंटल मिलावटी गेंहू एवं 80 क्विंटल आटा, कुल कीमत 9 लाख 82 हजार को जब्त किया गया। परिसर में पाई गई अनियमित्ताओं के लिए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 की धारा 32 का नोटिस जारी किया गया।

Black wheat :काले गेंहू के सेवन से सेहत को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे, डाइट में करें शामिल 

Letter to Ram ji for Promotion

जांच दल द्वारा अन्य प्रतिष्ठानों एनएच 26 फूड्स, पत्थर मुंडला रोड, पालदा एवं जेके न्यूट्री फूड्स, लसूड़िया मौरी, देवास नाका पर भी कार्यवाही की गई। एनएच 26 फूड्स से चॉकलेट पेस्ट, कुल्फी कोन एवं जे के न्यूट्री फूड्स से चोको कुल्फी, चॉकलेट फाईल्ड वेफर, रोन्चिबेला अम्ब्रेला कोन, कोको पावडर एवं माल्टोडेक्सटिन पावडर के नमूने लिए। संग्रहित सभी नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला, भोपाल भेजा गया।

गोस्वामी तुलसीदास के साहित्य में राम का स्वरूप—-