Executive Engineer Suspend: अवकाश पर रहने के बाद भी स्वयं का वेतन आहरण करने वाले EE को शासन ने किया सस्पेंड

457
DM in Action

Executive Engineer Suspend: अवकाश पर रहने के बाद भी स्वयं का वेतन आहरण करने वाले EE को शासन ने किया सस्पेंड

 

रायपुर। राज्य सरकार ने जल संसाधन विभाग के जशपुर के कार्यपालन अभियंता विजय जामनिक को निलंबित कर दिया गया है। अवकाश में रहने के बाद स्वयं का वेतन आहरण करने जैसे आर्थिक अनियमिताओं और शासकीय कार्यों के संपादन में आर्थिक अनियमिताओं और शासकीय कार्यों के संपादन में निष्क्रियता बरते जाने के चलते कार्यपालन अभियंता विजय जामनिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

IMG 20240901 WA0118

निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य अभियंता हसदेव कछार बिलासपुर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।