Kissa-A-IPS :Aashna Chaudhary: बेमिसाल खूबसूरती के साथ अद्भुत प्रतिभा
यूपीएससी करने वाले कैंडिडेट इंटेलिजेंट तो होते ही हैं, इसमें शक नहीं! लेकिन, इनमें से कुछ अपनी कुछ अलग खासियत की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। एक ऐसा नाम आशना चौधरी का, जो यूपीएससी के जरिए IPS बनने के साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी लोकप्रिय हैं। पहली दो कोशिश में सफल नहीं होने के बाद आशना ने तीसरे प्रयास में सफलता पाई। साल 2022 की परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया में 116वीं रैंक हासिल की। आशना उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा की रहने वाली हैं। उनके पिता डॉ अजीत चौधरी प्रोफेसर हैं। शुरुआती पढ़ाई पिलखुवा के सेंट जेवियर्स स्कूल से हुई। इसके बाद वे उदयपुर के स्कूल में पढ़ी। 12वीं आते-आते उनके कई स्कूल और शहर बदले। फिर भी 12वीं में उन्होंने 96.5% अंक हासिल किए।
ग्रेजुएशन के बाद आशना ने एक साल का ब्रेक लेकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी। शुरु के दो प्रयास असफल रहे, पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और तीसरे प्रयास में सफलता का झंडा गाड़ दिया। 2020 में आशना ने पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी, लेकिन इसे पास नहीं कर सकीं। कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ आशना ने दोबारा परीक्षा दी, इस बार उनके प्रदर्शन में सुधार तो हुआ, लेकिन वह 2.5 अंकों से पिछड़ गईं। 2022 में अपने तीसरे प्रयास में आशना ने 992 अंक के साथ यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास कर ली। तीसरी कोशिश में अच्छी रैंक आने पर उन्हें होम कैडर यूपी में आईपीएस बनने का मौका मिला। वे सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर भी पॉपुलर हैं। उनके करीब 2.65 लाख फॉलोअर्स हैं। वे यहां फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। लोग उनके लुक्स और कपड़ों की तारीफ भी बहुत करते हैं।
आशना चौधरी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन से अंग्रेजी साहित्य में बीए ऑनर्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री की। बाद में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर्स किया। साथ ही उन्होंने एनजीओ के साथ भी काम किया था जिसका मकसद था वंचित बच्चों को शिक्षित करना। आशना चौधरी के बारे में कहा जाता है कि चार साल पहले इन्हें जोश टॉक्स ने एनालिस्ट की पोस्ट पर रिजेक्ट कर दिया था। आईपीएस बनने के बाद उन्होंने जोश टॉक्स के मंच पर ही अपनी सक्सेस स्टोरी शेयर की। इंस्टाग्राम पर इनके 251K फॉलोवर्स हैं। आशना चौधरी के पिता डॉ अजीत चौधरी सरकारी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। उनकी मां इंदु सिंह एक गृहिणी हैं।
उनके परिवार में अधिकांश लोगों ने पीएचडी की है। इसलिए उन पर भी पीएचडी के लिए दबाव था, मगर उन्होंने दिल की सुनी और यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने की ठानी और सफल भी हुईं। आशना चौधरी कहती हैं कि यूपीएससी में दो बार असफल हुई, तो सभी को लगता था कि अब मैं आगे कोशिश नहीं करूंगी। मगर मुझे खुद पर भरोसा रखा और तीसरे प्रयास में मैं सफल हुई।
आशना चौधरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे मास्टर्स की पढ़ाई के साथ रोज 4 से 8 घंटे यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करती थीं। अफसलता, चुनौतियों और परेशानियों को खुद पर हावी नहीं होने दिया। वे जब पढाई से उकता जाती थीं, तो कॉमेडी वीडियो देखकर मूड फ्रेश करती थीं। उन्होंने भविष्य के लिए प्लान-बी भी बनाकर रखा था। आशना ने वाजीराम एंड रवि के ऑनलाइन पोर्टल पर खुद को एनरोल किया था। ग्रेजुएशन के बाद सबसे पहले यूपीएससी की सीएसई के पूरे सिलेबस को स्कैन किया था। काफी समय तक यूपीएसस के पिछले कई सालों के प्रश्न पत्र देखे। फिर खुद की स्ट्रैटेजी बनाकर तैयारी शुरू की। आज वे अपना लक्ष्य पाकर खुश हैं।
सुरेश तिवारी
MEDIAWALA न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक सुरेश तिवारी मीडिया के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है। वे मध्यप्रदेश् शासन के पूर्व जनसंपर्क संचालक और मध्यप्रदेश माध्यम के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रहने के साथ ही एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी और प्रखर मीडिया पर्सन हैं। जनसंपर्क विभाग के कार्यकाल के दौरान श्री तिवारी ने जहां समकालीन पत्रकारों से प्रगाढ़ आत्मीय रिश्ते बनाकर सकारात्मक पत्रकारिता के क्षेत्र में महती भूमिका निभाई, वहीं नए पत्रकारों को तैयार कर उन्हें तराशने का काम भी किया। mediawala.in वैसे तो प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खबरों को तेज गति से प्रस्तुत करती है लेकिन मुख्य फोकस पॉलिटिक्स और ब्यूरोक्रेसी की खबरों पर होता है। मीडियावाला पोर्टल पिछले सालों में सोशल मीडिया के क्षेत्र में न सिर्फ मध्यप्रदेश वरन देश में अपनी विशेष पहचान बनाने में कामयाब रहा है।