Executive Engineer Suspended: राज्य सरकार ने EE को सस्पेंड किया

1406
Nurse Suspend

Executive Engineer Suspended: राज्य सरकार ने EE को सस्पेंड किया

भोपाल: राज्य शासन ने अरुण श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री (Executive Engineer) PHE बालाघाट को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

इस संबंध मे जारी आदेश के अनुसार समूह जल प्रदाय योजना के संधारण कार्य में बिना निविदा के कार्य कराने एवं अनियमित भुगतान करने के मामले में मध्यप्रदेश सिविल सेवा अधिनियम के तहत श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है।

WhatsApp Image 2023 05 30 at 17.33.30

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय मुख्य अभियंता कार्यालय PHE भोपाल रहेगा और उन्हें निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।