Exemplary Initiative: नर्मदापुरम के गांव के लोगों की एक सार्थक पहल से संवरी दो जिंदगी
चंद्रकांत अग्रवाल की खास रिपोर्ट
नर्मदापुरम। अच्छे कार्य करने वाले समाज के प्रेरणा स्त्रोत बनते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण सोहागपुर क्षेत्र के गुर्जरखेड़ी गांव के समाजसेवियों और युवाओं के साथ ही पुलिस विभाग के द्वारा एक गरीब परिवार की बेटी के विवाह में जो सहयोगी बनने का कार्य किया है वह समाज प्रदेश व देश में एक सार्थक व अनुकरणीय पहल है। इस कार्य की प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सराहना की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्यों का हमे स्वागत करना चाहिए। जनभागीदारी से हम क्रांति ला सकते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण नर्मदापुरम के गुजरखेड़ी गाँव ने प्रस्तुत किया है। गाँव के नौजवानों ने आर्थिक रूप से कमजोर बहन दीपा की धूमधाम से शादी कराई जिसमें स्थानीय प्रशासन व समाजसेवियों ने भी खुले दिल से मदद की।यह उदाहरण पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायी है। मुख्यमंत्री श्री चाैहान ने दीपा बेटी को भी बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही एक गरीब बेटी दीपा का विवाह सभी ने जनभागीदारी के साथ धूमधाम से कराया है। पिता और दादा का कोरोना के दौरान निधन से उनकी कमी समाजसेवी और ग्रामीणों ने सहयोगी बनकर की है। खास बात यह है कि दीपा के विवाह में सभी ने मिलकर ऐसा सहयोग किया है। जिससे बेटी को परिजनों की कमी महसूस नहीं होने दी। गांव के लेागों ने विवाह में होने वाले खर्च उठाने से लेकर बेटी के लिए आभूषण, अनेक घरेलू सामग्री भी उपहार में प्रदान की है। गांव के लेागों ने बताया कि दीपा विश्वकर्मा के पिता कमलेश विश्वकर्मा और दादाजी का निधन कोरोना के दौरान हो गया है। पिता पेशे से कारीगरी का कार्य करते थे। ग्रामीणों की पहल पर दीपा विश्वकर्मा का विवाह अमित विश्वकर्मा निवासी ग्राम कुंडाली के साथ होना तय हुआ।
दीपा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से गांव के युवाओं और समाजसेवियों ने तय किया कि अब वे ही उसके परिजन हैं। दीपा हमारे गांव की बेटी है उसका विवाह धूमधाम से किया जाएगा। ग्रामीणों ने सहयोगी बनकर सोशल मीडिया ग्रुप बनाया। करीब पौने 2 लाख रुपए लोगों ने दान दिया और दीपा का विवाह पूरे उत्साह के साथ हुआ। इस विवाह में प्रशासन, पुलिस और समाजसेवियों ने भी खुले दिल से मदद की। बताया गया कि अमित बिल्लोरे, शरद दुबे शोभापुर, जकी अंसारी शोभापुर, अब्दुल हक़ उर्फ़ भाया सोहागपुर थाना सोहागपुर से एसआई धर्मेन्द्र वर्मा, एसआई मेघा उदेनिया, प्रधान आरक्षक राजाराम, प्रकाश सिंह चौहान, एसआई वर्षा धाकड़ द्वारा दीपा को घरेलू सामग्री प्रदान की गई। फ्रिज, कूलर, सोने, चांदी जेवर व साड़ी के साथ श्रृंगार सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। जब इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री को मिली तो उन्होंने भी इस सकारात्मक पहल की सराहना की है।