Express Way : देश में बना एक्सप्रेस-वे, जो विदेशों को मात कर रहा!
Bengaluru : कर्नाटक में ऐसा एक्सप्रेस-वे बनाया गया, जो विदेशों के एक्सप्रेस-वे को कड़ी टक्कर दे रहा है। इसका एक वीडियो भी सामने आया। कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ सीएन अश्वथ नारायण ने बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे (Bengaluru-Mysuru Expressway) का हेलीकॉप्टर से लिया एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसे देखकर लोग काफी प्रभावित हुए। ट्विटर पर अपलोड इस वीडियो में 10 लेन के एक्सप्रेस-वे को अलग-अलग एंगल से दिखाया गया।
वीडियो में इसके नीचे बने रेलवे ट्रैक से एक ट्रेन भी गुजरती नजर आ रही है। यह सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना रही है। केंगेरी से मैसूरु तक के इस एक्सप्रेस-वे का मकसद वर्तमान की साढ़े तीन घंटे की यात्रा को घटाकर केवल डेढ़ घंटे करना है।
इस वीडियो को देखकर इंटरनेट यूजर्स भी हैरान हैं। मंत्री ने वीडियो शेयर कर लिखा ‘देश शक्ति के लिए गति शक्ति! हमारे रामनगर खंड के पास नवनिर्मित बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का यह मंत्रमुग्ध करने वाला दृश्य आंखों के लिए एक बेहतरीन दृश्य है और #NewIndia का एक सच्चा प्रमाण है।’
#AmritKaal #GatiShakti” मंत्री ने इस वीडियो में प्रधानमंत्री कार्यालय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को टैग भी किया। डॉ सीएन अश्वथ नारायण के पास विज्ञान और प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, उद्यमिता और आजीविका जैसे विभाग भी हैं।
Gati Shakti for Desh Shakti!
This mesmerising view of the newly constructed Bengaluru-Mysuru Expressway near our Ramanagara stretch is a treat to the eyes and a true testimony of #NewIndia.#AmritKaal #GatiShakti @PMOIndia @narendramodi @nitin_gadkari @mepratap pic.twitter.com/KSllLGydHA
— Dr. Ashwathnarayan C. N. (@drashwathcn) January 4, 2023
प्रशासन की तारीफ
इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है। इसके निर्माण में लगे अधिकारियों और प्रशासन की इसके लिए तारीफ की जा रही है। खासतौर पर कोडागु मैसुरू से सांसद प्रताप सिम्हा की जिन्होंने केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग विभाग से परियोजना को मंजूरी देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने सिम्हा की तारीफ में लिखा ‘@mepratap ने अपना वादा निभाया। पूरी प्रक्रिया के दौरान उनका प्रयास 100 फीसदी स्पष्ट था और वह हमेशा हम सभी को अपडेट रखते थे। बेंगलुरु से मैसुरु तक ड्राइव करना कितना सुखद था। आप आधुनिक युग के सच्चे नेता हैं।’
कई हादसे भी हुए
कई यूजर्स का कहना है कि एक्सप्रेस-वे केवल आंशिक रूप से पूरा हुआ है। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, एक्सप्रेस-वे कई दुर्घटनाओं के लिए भी चर्चा में रहा। जिनमें से पिछले 6 महीनों में 77 हादसे हुए। एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसों में अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 67 लोग घायल हुए।