Extension In Central Deputation: 92 बैच के IAS अधिकारी का 1 साल का सेंट्रल डेपुटेशन बढ़ा

657
Major Administrative Reshuffle

Extension In Central Deputation: 92 बैच के IAS अधिकारी का 1 साल का सेंट्रल डेपुटेशन बढ़ा

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1992 बैच के IAS अधिकारी केंद्र में उच्च शिक्षा विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी विनीत जोशी कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में डीओपीटी द्वारा अप्वाइंटमेंट कमिटी आफ द केबिनेट के अनुमोदन के बाद आदेश जारी कर दिए गए हैं।

IMG 20230224 170206