Extension In Tenure Of MP Cader 2007 Batch IAS Officer Sanket Bhondve: IAS अधिकारी को मिला 2 साल का एक्सटेंशन

1238

Extension In Tenure Of MP Cader 2007 Batch IAS Officer Sanket Bhondve: IAS अधिकारी को मिला 2 साल का एक्सटेंशन

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 2007 बैच के अधिकारी संकेत भोंडवे की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि में 2 साल की वृद्धि की है। अब वे 25 अप्रैल 2025 तक केंद्र की सेवा में रहेंगे। संकेत भोंडवे सड़क परिवहन और हाईवेज मंत्री नितिन गडकरी के पीएस हैं और उनकी सेवा वृद्धि का प्रस्ताव नितिन गडकरी के मंत्रालय ने किया था जीएसए डीओपीटी द्वारा अनुमोदित किया गया है।

ss 2

इस संबंध में डीओपीटी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि संकेत भोंडवे की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि 26 अप्रैल 2018 से शुरू मानी जाएगी।