Extension of Special Trains : ‘महू-पटना स्पेशल ट्रेन’ समेत 3 जोड़ी ट्रेनों के फेरे विस्तारित!

जानिए, कौन-कौनसी ट्रेनों को विस्तार दिया गया!

507

Extension of Special Trains : ‘महू-पटना स्पेशल ट्रेन’ समेत 3 जोड़ी ट्रेनों के फेरे विस्तारित!

Indore : पश्चिम रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के मकसद से तीन जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को समान संरचना, समय, ठहराव और मार्ग पर विशेष किराए पर विस्‍तारित करने का निर्णय लिया है। इनमे महू-पटना स्पेशल ट्रेन को भी विस्तारित किया गया है।

विस्तारित की जाने वाली ट्रेनों के फेरे इस प्रकार हैं-

(1) गाड़ी संख्‍या 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, मुंबई सेंट्रल से 27 सितम्‍बर तक चलेगी।

(2) गाड़ी संख्‍या 09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल स्‍पेशल, बनारस से 29 सितम्‍बर तक चलेगी।

(3) गाड़ी संख्‍या 09525 ओखा-नाहरलगुन स्‍पेशल, ओखा से 26 सितम्‍बर तक चलेगी।

(4) गाड़ी संख्‍या 09526 नाहरलगुन-ओखा स्‍पेशल, नाहरलगुन से 30 सितम्‍बर तक चलेगी।

(5) गाड़ी संख्‍या 09417 अहमदाबाद-पटना स्‍पेशल, अहमदाबाद से 25 सितम्‍बर तक चलेगी।

(6) गाड़ी संख्‍या 09418 पटना-अहमदाबाद स्‍पेशल, पटना से 26 सितम्‍बर तक चलेगी।

(7) गाड़ी संख्‍या 09343 डॉ अम्‍बेडकर नगर (महू)-पटना स्‍पेशल, डॉ अम्‍बेडकर नगर से 29 सितम्‍बर तक चलेगी।

(8) गाड़ी संख्‍या 09344 पटना-डॉ अम्‍बेडकर नगर (महू) स्‍पेशल, पटना से 30 सितम्‍बर तक चलेगी।

(9) गाड़ी संख्‍या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्‍पेशल, बांद्रा टर्मिनस से 28 अक्‍टूबर तक चलेगी।

(10) गाड़ी संख्‍या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्‍पेशल, गोरखपुर से 27 अक्‍टूबर तक चलेगी।

रेलवे ने अपनी अधिकृत विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया रेलवे की www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।