इस बैच के IAS अफसरों के पुनर्मिलन समारोह की व्यापक तैयारियां जारी

639

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1982 बैच के अधिकारियों के 40 वर्ष हो जाने के उपलक्ष में इस बार पुनर्मिलन समारोह की व्यापक तैयारियां की जा रही है। इस बैच के अधिकारियों ने दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों की सरकारों में एक लंबी पारी खेली है।

इस बैच के अधिकारी अब 40 वां पुनर्मिलन समारोह मनाने की तैयारी कर रहे हैं। पता चला है कि पुनर्मिलन समारोह मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में इस साल जून 3 तथा 4 तारीख को प्रस्तावित है। इस बैच के 109 अधिकारी हैं।

सूत्रों के अनुसार इनमें से लगभग आधे अधिकारियों ने समारोह में शामिल होने की सहमति दी है। बाकी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण शामिल होने में असमर्थता व्यक्त की है। वर्तमान में कैबिनेट सचिव राजीव गाबा भी इसी बैच के झारखंड काडर के आई ए एस अधिकारी हैं। कोशिश की जा रही है कि वे भी अपने बैचमेट के इस पुनर्मिलन समारोह में शामिल हों। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एस आर मोहंती भी इसी बैच के अधिकारी हैं।

इसी बीच पता चला है कि इस समारोह को यादगार बनाने के लिए व्यापक तैयारियों की जा रही है।