
Eye Donation : श्रीमती कमला देवी श्रीमाल की आंखों से 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!
Ratlam : शहर के बाजना बस स्टैंड निवासी स्वर्गीय रतनलाल श्रीमाल ( बाबू सेठ) की धर्मपत्नी श्रीमती कमला देवी श्रीमाल जाते जाते भी 2 लोगों के जीवन में उजियारा कर गई। शनिवार को कमला देवी का निधन होने की सूचना मिलने पर समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल, सुदीप वागरेचा ने सुपुत्र मनोज श्रीमाल को मां के नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया। सहमति मिलने पर मेडिकल कॉलेज डीन डॉ अनिता मुथा को सूचित किया गया तब डॉक्टर मुथा के निर्देश पर नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह, हैप्पी पीटर ने किशोर पवार के सहयोग से नेत्र संग्रहण की प्रक्रिया को पुर्ण किया। बता दें कि मेडिकल कॉलेज टीम को मेडिकल कॉलेज से मृतक के निवास तक पहुंचाने और नेत्र संग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात टीम को मेडिकल कॉलेज तक लाने और छोड़ने के कार्य में नेत्रम संस्था के सदस्य नवनीत मेहता द्वारा अपने निजी वाहन से किया गया।
इस भावनात्मक क्षण में अनेक स्नेहीजन, शुभचिंतक और सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त कोठारी, जितेन्द्र (जितु) चोपड़ा, विपिन श्रीमाल, प्रदीप डांगी,
राजेन्द्र श्रीमाल, अशोक पिरोदिया,ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढलवानी, शलभ अग्रवाल, गिरधारीलाल वर्धानी, सुशील मीनु माथुर, गोपाल राठौड (पतरावाला), संदीप पीपाड़ा, कुशल अग्रवाल, संजय गोधा, भक्तावर पवार आदि मौजूद रहें। नेत्रम संस्था ने श्रीमाल परिवार के इस निर्णय को “अंधकार में उजास की लौ” बताया और समाज से अपील की हैं कि मृत्यु के बाद भी जीवन देने वाले इस कार्य में सभी सहभागी बनें।





