Eye Donation : स्वर्गीय श्रीमती कैलाश देवी कर गई 2 लोगों के जीवन में उजियारा!

860

Eye Donation : स्वर्गीय श्रीमती कैलाश देवी कर गई 2 लोगों के जीवन में उजियारा!

Ratlam : नेत्रम संस्था के सदस्यों की सक्रियता से नेत्रदान के प्रति बढ़ती जागरूकता अभियान के अंतर्गत गुरुवार को भी 1 नेत्रदान सम्पन्न हुआ, यह नेत्रदान शहर के सराफा व्यवसाई प्रतिष्ठित फर्म फुलचंद मोहनलाल अग्रवाल परिवार के ओमप्रकाश अग्रवाल की बहन, बसंत, विमल, राकेश, मंगल, पियूष एवं मनोज की बुआ श्रीमती कैलाश देवी जैन का हुआ।

WhatsApp Image 2024 02 22 at 7.16.45 PM 1

ग्रुप के मुकेश जैन, शलभ अग्रवाल की प्रेरणा से हेमन्त मूणत की सूचना पर शहर के मेडिकल कॉलेज की टीम के
नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह, हैप्पी पीटर द्वारा कार्निया श्रीमती कैलाश देवी का कार्निया लिया।

इस नेत्रदान में समाजसेवी शलभ अग्रवाल ने अपने निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज की टीम को लेकर शहर के भक्तन की बावड़ी स्थित शमशान गृह में नेत्रदान करवाया।