
Eye Donation : नारायणलाल भटेवरा का निधन परिजनों की सहमति से हुआ नेत्रदान!
मानवता की मिसाल बने भटेवरा, अब 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!
Ratlam : शहर के बिचलावास निवासी नारायणलाल भटेवरा के असामयिक निधन के उपरांत, उनके परिजनों ने अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक निर्णय लेते हुए नेत्रदान की स्वीकृति प्रदान की। इस मानवीय कार्य की पहल नेत्रम संस्था के ओमप्रकाश अग्रवाल द्वारा की गई। जिन्होंने शोकाकुल परिवार को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। बता दें कि स्वर्गीय भटेवरा के सुपुत्र नरेश, सुरेश एवं राकेश भटेवरा सहित समस्त परिजनों की सहमति के पश्चात, नेत्रम संस्था ने रतलाम मेडिकल कॉलेज की डीन डॉक्टर अनीता मुथा को इसकी सूचना दी।
डॉक्टर मुथा के निर्देशानुसार, नेत्र विभागाध्यक्ष डॉक्टर रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह एवं भावना खन्ना तथा तुलसीराम खतीजा के सहयोग से नेत्र संग्रहण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। टीम को भटेवरा के निवास तक पहुंचाने एवं वापसी की व्यवस्था नेत्रम संस्था के सदस्य शुशील (मीनू) माथुर द्वारा अपने निजी वाहन से की गई। इस नेक कार्य के दौरान नेत्रम संस्था के सदस्यगण हेमन्त मूणत, नवनीत मेहता, ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढलवानी, गिरधारीलाल वर्धानी, राजेश दुबे, शिवम दशोत्तर, हितेश चूंडावत, पंकज दुबे एवं दुर्गेशपाल सिंह शमी मौजूद रहें!
नेत्रम संस्था ने भटेवरा परिवार के इस प्रेरणास्पद निर्णय के प्रति गहरा आभार व्यक्त करते हुए इसे समाज के लिए एक अनुकरणीय मिसाल बताया। यह नेत्रदान अब 2 जरूरतमंदों को नई रोशनी देगा एवं समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
नेत्रदान के लिए सम्पर्क हेतु:
हेमन्त मूणत
नेत्रम संस्था, रतलाम!
9993231313 मोबाइल नंबर!





