Eye Donation : RSS के वरिष्ठ प्रचारक बालमुकुंद की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

985

Eye Donation : RSS के वरिष्ठ प्रचारक बालमुकुंद की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

 

Ratlam : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक बालमुकुंद झा का शनिवार दोपहर को 78 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन होने पर समाजसेवी सुरेन्द्र सुरेखा, प्रीतेश गादिया, माधव काकानी, विरेन्द्र वाफगांवकरकी प्रेरणा से परिजनों ने सहमति से उनके नेत्रदान बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉ जीएल ददरवाल कुमावत ने उनका कार्निया लिया।

 

 

मौके पर नेत्रम संस्था के शलभ अग्रवाल, भगवान ढलवानी, शीतल भंसाली, हेमन्त मूणत, राखी व्यास कश्मीरा पाठक, मंजू सोनी, वीरेन्द्र पाटीदार उपस्थित रहें।

 

बता दें कि उनका अंतिम संस्कार रविवार 7 अप्रैल को शहर के त्रिवेणी मुक्तिधाम पर किया जाएगा। स्वर्गीय झा की अंतिम यात्रा 7 अप्रैल को सुबह 9 बजे राजस्व कालोनी स्थित संघ कार्यालय तपस्या से निकालेगी। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए संघ कार्यालय पर रखा गया है, जहां बडी संख्या में स्वयंसेवकों के पंहुचने का क्रम जारी हैं।

 

बता दें कि आपातकाल के समय रतलाम के जिला प्रचारक रहें स्वर्गीय झा विगत कुछ वर्षो से पैलेस रोड स्थित अभाविप कार्यालय के उपर निवास कर रहें थे। आज दोपहर भोजन के पश्चात उनकी तबियत थोडी बिगडी। दोपहर करीब पौने 2 बजे उन्होने अंतिम सांस ली।

 

उनके निधन का समाचार फैलते ही संघ से जुडे विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं और संघ के स्वयंसेवकों में शोक की लहर फैल गई। स्वर्गीय झा के पार्थिव शरीर को राजस्व कालोनी स्थित संघ कार्यालय तपस्या ले जाया गया। जहां उनके अंतिम दर्शनों के लिए बडी संख्या में स्वयंसेवक पंहुच रहे हैं।