Eye Donation : रुपलाल जैन, श्रीमती ललिता देवी की आंखों से 4 लोगों को मिलेगा उजियारा!

695

Eye Donation : रुपलाल जैन, श्रीमती ललिता देवी की आंखों से 4 लोगों को मिलेगा उजियारा!

एक ही रात्रि में 2 नेत्रदान सम्पन्न!

नेत्रम संस्था सदस्यों की सक्रियता और गीता भवन न्यास के सहयोग से बढ़ते नेत्रदान!

Ratlam : उज्जैन संभाग में ख्याति प्राप्त रतलाम शहर में रविवार की मध्य रात्रि में 2 लोगों के निधन के पश्चात 2 नेत्रदान से अब 4 नेत्रहीनों को नई ज्योति प्राप्त हो सकेगी! नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया रविवार मध्यरात्रि में पहला नेत्रदान हरमाला रोड़ निवासी श्रीमती ललिता देवी तलेरा का स्वर्गवास होने पर भाजपा सह मीडिया प्रभारी नीलेश बाफना, अनुराग तलेरा, संतोष ओहरा (लाला), संतोष चत्तर नामली ने उनके सुपुत्र राजेश एवं परिजनों को नेत्रदान की प्रेरणा दी। परिजनों की सहमति मिलते ही नेत्रम संस्था द्वारा बड़नगर गीता भवन न्यास को सुचित किया गया।

दूसरा नेत्रदान वाणिज्यकर विभाग से सेवानिवृत राजस्व कॉलोनी निवासी रूपलाल चौधरी (जैन ) का स्वर्गवास होने पर समाजसेवी दीपक जैन, हितेश पारख, हितेश मेहता ने जैन के सुपुत्र कमलेश, पंकज जैन एवं परिजनों को नेत्रदान करने हेतु प्रेरित किया। परिजनों की सहमति मिलते ही नेत्रम संस्था द्वारा बड़नगर गीता भवन न्यास को सूचित किया गया। सूचना प्राप्त होते ही गीता भवन के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल (कुमावत), ट्रस्टी उमाशंकर मेहता, न्यास कर्मचारी परमानन्द राठौड़, मनीष माली को साथ लेकर तत्काल में रतलाम पहुंचकर नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण कर सफलता पूर्वक मृतकों का कार्निया लिया।

नेत्रदान के दौरान संस्था के हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल, भव्य मूणत उपस्थित रहें। नेत्रम संस्था के नवनीत मेहता, शलभ अग्रवाल, मीनू माथुर, भगवान ढालवानी, प्रशान्त व्यास, शीतल भंसाली, गोपाल पतरावाला, गिरधारीलाल वर्धानी, रजनीश पाटीदार, सुरेश पाटीदार, संजय नेनानी, अजय भंडारी, आशीष काबरा, मंजुला माहेश्वरी ने कृतज्ञता प्रकट करते हुए तलेरा एवम चौधरी परिवार का धन्यवाद व्यक्त किया।