Eye Donation : स्वर्गीय आशीष की आंखों से 2 लोगों की जिंदगी में होगा उजियारा!

नेत्रदान के प्रति लोगों में बढ़ता विश्वास, 86वां नेत्रदान सम्पन्न!

1345

Eye Donation : स्वर्गीय आशीष की आंखों से 2 लोगों की जिंदगी में होगा उजियारा!

Ratlam : शहर के सराफा व्यवसाई आशीष धम्माणी का आकस्मिक निधन हो जाने पर उनके परिजनों की सहमति से नेत्रदान संपन्न हुआ। बता दें कि शहर के गोपाल गौशाला कॉलोनी निवासी आशीष धम्माणी सुपुत्र प्रकाशचंद्र धम्माणी निधन के पश्चात जैन सोशल ग्रुप के प्रितेश गादिया, पंकज मूणत की प्रेरणा से पिता प्रकाशचंद्र धम्माणी ने समाजहित में उनके दोनों अमूल्य नेत्रों का दान किया, इन नेत्रों से अब ऐसे लोग इस संसार को देख सकेंगे जिन्होंने आज तक कुछ नही देखा, सिर्फ महसूस किया हैं।

दुसरो की जिंदगी में रोशनी लाने के इस पुनीत कार्य को अंजाम देने में नेत्रम संस्था के माध्यम से डॉ .लक्ष्मीनारायण पांडे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज डीन जितेन्द्र गुप्ता, नेत्र विभाग अध्यक्ष डॉ. रिशेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में डॉ हरीतिमा शर्मा, नर्सिंग आफिसर विनोद कुशवाह, सुश्री रिक्ता मण्डल, सुरेश गरवार द्वारा सम्पन्न हुआ। नेत्रदान के दौरान सलभ अग्रवाल मौजूद रहें।

नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत ओमप्रकाश अग्रवाल,राकेश पोरवाल प्रशांत व्यास शीतल भंसाली जनक नागल, मंजुला माहेश्वरी, सपना दुबे, रीना टाक, राखी व्यास, कश्मीरा पाठक ने परिजनों का आभार व्यक्त किया।