Eye Donation : हनुमानजी के परमभक्त स्वर्गीय रामगोपाल सोनी की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

बड़नगर गीता भवन न्यास की कड़ी में 486वां नेत्रदान हुआ संलग्न! 

1336

Eye Donation : हनुमानजी के परमभक्त स्वर्गीय रामगोपाल सोनी की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

Ratlam : शहर के माणकचौक निवासी समाजसेवी रामगोपाल सोनी (खत्री) का बुधवार दोपहर को देहावसान हो जाने पर स्वर्णकार समाज में शौक की लहर दौड़ गई और उनके निवास पर समाजजन और

अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी पंहुच गए थे।

बता दें कि रामगोपाल सोनी (खत्री) सदैव धार्मिक गतिविधियों में सदैव तत्पर रहते हुए हनुमान जी के परमभक्त थे उनके माणकचौक स्थित निवास के सामने बड़े हनुमानजी का शहर का विख्यात मंदिर हैं जहां पर सुबह-शाम की आरती में सम्मिलित होकर सेवाएं प्रदान करते थे।

IMG 20240703 WA0069

वह श्री मैढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ सदस्य होकर स्वर्गीय रामप्रसाद सेठ के सुपुत्र, प्रसीद्ध वैद्य स्वर्गीय जमनालाल के छोटे भाई, महावीर, आशुतोष के पिता तथा ओमप्रकाश के काका थे।

IMG 20240703 WA0067

शहर की सनातन धर्म सभा की सक्रीय सदस्य, समाजसेवी श्रीमती राखी व्यास जो इस समय मुंबई में हैं जिन्हें इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल मृतात्मा के परिजनों से दुरभाष पर संपर्क किया और उनसे नेत्रदान करने का निवेदन किया, निवेदन पर परिजनों की सहमति पर राखी व्यास ने नेत्रदान के संदर्भ में बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉ जीएल ददरवाल (कुमावत) को सूचना दी। सूचना मिलने पर डॉक्टर जीएल ददरवाल अपनी टीम के सदस्यों को लेकर रतलाम पंहुचे और मृतात्मा का कार्निया लिया।

IMG 20240703 WA0068

मौके पर श्री मैढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ सदस्य तथा नेत्रम संस्था के सक्रिय सदस्य हेमन्त मूणत, गोपाल पतरावाला, नवनीत मेहता, ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढलवानी, मीनु माथुर, शलभ अग्रवाल मौजूद रहें।

डॉ ददरवाल ने कार्निया लेने के उपरांत परिजनों को नेत्रदान के संदर्भ में प्रमाणपत्र प्रदान किया।