Eye Donation : श्रीमती सुनीता कोठारी का असामयिक निधन परिजनों ने दी नेत्रदान की सहमति! 

1452

Eye Donation : श्रीमती सुनीता कोठारी का असामयिक निधन परिजनों ने दी नेत्रदान की सहमति! 

Ratlam : शहर के गौशाला रोड निवासी कांतिलाल कोठारी की पुत्रवधू, संजय की धर्मपत्नी श्रीमती संगीता कोठरी का असामयिक स्वर्गवास होने पर समाजसेवी संजीता कोठारी, अजय भंडारी ने परिजनों को संगीता कोठारी के नेत्रदान करने हेतु प्रेरित किया। इस पर परिजनों की सहमती मिलने के पश्चात् नेत्रम संस्था के वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल द्वारा गीता भवन न्यास बडनगर के ट्रस्टी एवम नेत्रदान प्रभारी डॉ जीएल ददरवाल को सूचित किया।

IMG 20240706 WA0051

डॉ ददरवाल सूचना प्राप्त होते ही अपनी टीम के सदस्य परमानंद राठौर के साथ तत्काल बडनगर से रतलाम पहुंचे और कार्निया लेने की प्रक्रिया पुर्ण कर नेत्रम संस्था के माध्यम सफल नेत्रदान करवाया।

नेत्रदान के दौरान ओमप्रकाश अग्रवाल, हेमन्त मूणत, नवनीत मेहता, शलभ अग्रवाल, गिरधारी लाल वर्धानी, गोपाल पतरावाला, भगवान ढलवानी, सुशील माथुर, प्रशान्त व्यास, शीतल भंसाली, सुरेश पाटीदार, राखी व्यास, सपना दुबे आदि उपस्थित रहें।

मामले समाजसेवी तथा नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि बड़नगर गीता भवन न्यास के न्यासी डॉ जीएल ददरवाल (कुमावत) द्वारा रतलाम में श्रीमती कोठारी का कार्निया लिया जा रहा था उसी दौरान उन्हें जावरा निवासी श्रीमती रामकन्या बाई सेठिया के देहावसान की सूचना मिली जिनका भी कार्निया लेना था तब डॉ ददरवाल जावरा पंहुचे वहां कार्निया लिया और इसी दौरान उन्हें करवड से भी कार्निया लेने के लिए सूचना मिली तो जावरा से समाचार लिखने तक वह ग्राम करवड की और जा रहें थे।