Eye Donation : विनोद कोठारी के नेत्रदान से 2 जरूरतमंदों को मिलेगी नई रोशनी!

427

Eye Donation : विनोद कोठारी के नेत्रदान से 2 जरूरतमंदों को मिलेगी नई रोशनी!

Ratlam : शहर की वेद व्यास कॉलोनी निवासी विनोद कोठारी के निधन हो जाने पर मृतक के सुपुत्र नितिन कोठारी एवं परिजनों को समाजसेवी यशवंत गंग और शलभ अग्रवाल ने नेत्रदान हेतु प्रेरित किया। सहमति के तत्काल बाद डॉ. जीएल ददरवाल को सूचित किया सूचना मिलने पर डॉ अपनी टीम के सदस्य मनीष तलाच एवं मोहनलाल राठौड़ के साथ तत्परता से कोठारी के निवास पर पहुंचे और नेत्र संरक्षण की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण किया।

इस भावनात्मक क्षण में अनेक स्नेहीजन, शुभचिंतक और सामाजिक कार्यकर्ता जैसे ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढलवानी, शलभ अग्रवाल, यशवंत गंग आदि उपस्थित रहें। नेत्रम संस्था ने कोठारी परिवार के इस निर्णय को “अंधकार में उजास की लौ” बताया और समाज से अपील की हैं कि मृत्यु के बाद भी जीवन देने वाले इस कार्य में सहभागी बनें!