Anant Radhika’s Pre-Wedding: फेसबुक के CEO Mark Zuckerberg, बिल गेट्स,अमिताभ बच्चन सहित कई हस्तियाँ पंहुची !

1045

Anant Radhika’s Pre-Wedding: फेसबुक के CEO Mark Zuckerberg, बिल गेट्स,अमिताभ बच्चन सहित कई हस्तियाँ पंहुची !

अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। इस फंक्शन को अटेंड करने के लिए बॉलीवुड के कई नामी हस्ती जामनगर पहुंच चुकी हैं।

अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, सलमान खान, अर्जुन कपूर, शाहरुख खान, गौरी खान, आर्यन खान, सुहाना खान के अलावा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी जामनगर पहुंच चुके हैं। वहीं हाल ही में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग भी पत्नी के साथ जामनगर आ गए है। सोशल मीडिया पर मार्क जुकरबर्ग की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

 

Mark Zuckerberg reached Jamnagar with his wife for Anant Radhika's pre-wedding function. -Hindi Filmibeat

Rakul Preet and Jackky Bhagnani’s wedding: गोवा में रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने लिए सात फेरे

ये भी होने जा रहे हैं शामिल

बता दें कि हॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों के साथ ही बिजनेस वर्ल्ड के लोग भी अनंत राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में देखने को मिलने वाले हैं। बताया जा रहा है कि अनंत राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में मार्क जुकरबर्ग के अलावा डिज्नी के सीईओ बॉब इगर, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स, सीसीआरएम न्यूयॉर्क के फाउंडर पार्टनर डॉ. ब्रायन लेविन, सोनी के सीईओ केनिचिरो योशिदा, केकेआर कंपनी के सीईओ जो बे समेत कई मेहमान इस रॉयल फंक्शन में शामिल होंगे।

ये आर्टिस्ट सजाएंगे शाम

हॉलीवुड सिंगर रिहाना अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली हैं। माना जा रहा है कि वे अपनी स्पेशल परफॉर्मेंस देगीं। साथ ही में माना जा रहा है कि बी प्राक, पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, अरिजीत सिंह समेत कई सितारे परफॉर्म करेंगे।

चल रही है खास तैयारियां

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कई संख्या में घोड़े लाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि फंक्शन में घोड़ों, गाय और बाकी एनिमल्स का शो रखा जाएगा।

बनेंगे शाही पकवान

अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में 21 शेफ्स की टीम आ रही है। जो देश-विदेश का खाना बनाने में एक्सपर्ट होगी। बताया जा रहा है कि प्री-वेडिंग के लिए 2500 से ज्यादा पकवान बनाने का ऑर्डर है। जिसमें 70 नाश्ते में आइटम होंगे 200 से ज्यादा लंच में 300 के आसपास डिनर में इसके अलावा वाइट स्नैक्स और ड्रिंक्स की भी व्यवस्था की गई है।