स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन में हुई फर्जी नियुक्तियां, केस दर्ज

आरोपी प्रशासक समेत तीन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

616

स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन में हुई फर्जी नियुक्तियां, केस दर्ज

भोपाल। मध्य प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन में हुई फर्जी नियुक्तियों के मामले में एमपी नगर थाना पुलिस ने प्रशासक समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

एसआई आरके मिश्रा ने बताया कि गोरखपुरा, जबलपुर निवासी विजय कुमार पुत्र मनोहर लाल पांडे(65) रिटायर्ड अधिकारी हैं। उन्होंने एमपी नगर थाना में एक लिखित शिकायत की थी। जिसमेें उन्होंने बताया था कि मप्र स्टेट को-आॅपरेटिव डेयरी फेडरेशन में कई पदों पर फर्जी तरीके से नियुक्ति की गई हैं। शिकायत में बताया गया कि मप्र स्टेट को-आॅपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रशासक आरपीएस तिवारी ने मैनेजर शारदा जोहरी और अन्य कर्मचारी जयश्री गणेशन की मदद से इस घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने मप्र कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा के घोषित परिणाम के बाद 18 माह की वैद्यता के छह माह बाद दिसंबर 2019 तक मप्र स्टेट को-आॅपरेटिव डेयरी फेडरेशन के खाली पदों पर अपने परिचितों को गलत तरीके से नियुक्ती दी है। पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद प्रशासक आरपीएस तिवारी, मैनेजर शारदा जोहरी और जयश्री गणेशन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। अब पुलिस मामले की जांच कर इस बात का पता लगा रही है कि आरोपियों ने किन-किन पदों पर कितने लोगों को नियुक्ती दी है।

ओएलएक्स पर गाड़ी बचने के नाम पर ठगी-
शाहपुरा थाना पुलिस ने बताया कि छावनी शाहपुरा निवासी अनुराग यादव पुत्र थान सिंह(20) कॉलेज स्टूडेंट है। उसने ओएलएक्स पर एक गाड़ी बेचने का विज्ञापन देखा था। इसके बाद उसने दिए गए मोबाइल नंबर पर गाड़ी खरीदने के लिए संपर्क किया और गाड़ी खरीदने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद गाड़ी मालिक और फरियादी के बीच गाड़ी का सौदा हो गया। गत 31 अक्टूबर 2022 को गाड़ी मालिक ने उससे 63 हजार 600 रूपए आॅन लाइन अपने खाते में ट्रांसफर करने के बाद गाड़ी देने की बात कही। लेकिन उसने गाड़ी नहीं दी। बार-बार गाड़ी मांगने पर भी जब आरोपी ने गाड़ी नहीं दी तो फरियादी ने तंग आकर मामले की शिकायत सायबर क्राइम पुलिस से की थी। जिसकी जांच के बाद शून्य पर केस दर्ज कर डायरी शाहपुरा थाना पुलिस को भेजी गई। जहां पर असल में केस दर्ज कर आरोपी मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।