Fake Branded Furniture : नकली ब्रांडेड फर्नीचर का शोरूम सील, दिल्ली पुलिस ने आकर कार्रवाई की!  

1136

Fake Branded Furniture : नकली ब्रांडेड फर्नीचर का शोरूम सील, दिल्ली पुलिस ने आकर कार्रवाई की!

 

कॉपीराइट मामले में आनंद ज्वेलर्स ने दर्ज कराई थी आपत्ति!

 

Indore : कॉपीराइट मामले में आनंद ज्वेलर्स की आपत्ति पर दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए इंदौर के खजराना स्थित आनंद फर्नीचर के शोरूम को सील करा दिया है। शोरूम को सील करने दिल्ली पुलिस पहुंची थी।

खजराना टीआई उमराव सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे दिल्ली टीम में शामिल आकाश अरोड़ा खजराना पुलिस के साथ रेडिसन चौराहा स्थित आनंद फर्नीचर के शोरूम पहुंचे। उनके साथ अन्य वकील भी मौजूद थे। शोरूम में मौजूद जिम्मेदारों को कोर्ट का आर्डर बताया गया। साथ ही सभी सामान सहित शोरूम को सील करने की बात कही।

आनंद फर्नीचर पर आनंद ज्वेलर्स के लोगो सहित कैंपेन आदि को यूज करने का आरोप है। पहले इस संबंध में आनंद फर्नीचर को आनंद ग्रुप ने वकील के माध्यम से एक नोटिस भी भेजा था। इसके बाद भी नाम के लोगो और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ। शोरूम पर दिल्ली की टीम की कार्रवाई ढाई घंटे से ज्यादा चली। टीम ने शोरूम में जहां-जहां लोगो का यूज किया गया था। उसे जब्त किया। सभी कमरों को सील किया और आखिर में शोरूम पर ताला लगा दिया। कार्रवाई होती देख आनंद फर्नीचर में काम करने वाले कर्मचारियों की छुट्?टी कर दी गई।

दिल्ली टीम के प्रमुख ने बताया कि कोर्ट ने ऑर्डर 9 फरवरी को दिया है। जिसमें कहा है कि आनंद फर्नीचर इंदौर ने स्थापित ब्रांड आनंद ज्वेलरी, रियल एस्टेट के ट्रेडमार्क और कॉपीराइट का उपयोग किया है। आनंद फर्नीचर ने आनंद ग्रुप का लोगो भी यूज किया है। आनंद ग्रुप के नाम पर ही ये अपना फर्नीचर का शोरुम चला रहे थे। फर्नीचर बेच रहे थे। कोर्ट ने आर्डर किया कि इनका सारा मटेरियल सीज किया जाए। एक्स पार्टी आर्डर का पूरा प्रोसीजर होता है। वो पूरा फॉलो हुआ है। उसके बाद ही कोर्ट ने मुझे लोकल कमिश्नर के तौर पर अपॉइंट किया है। एक्स पार्टी ऑर्डर में रिप्लाय करने का चांस बाद में मिलता है।