Fake Deputy Commissioner : होटल वालों को धमकाने वाले फर्जी डिप्टी कमिश्नर को पकड़ा!

पुलिस कंट्रोल रूम पर भी कई बार अलग-अलग नंबरों से फोन किए!

933

Fake Deputy Commissioner : होटल वालों को धमकाने वाले फर्जी डिप्टी कमिश्नर को पकड़ा!

Indore : क्राइम ब्रांच और विजयनगर पुलिस ने साझा कार्रवाई करते हुए एक फर्जी डिप्टी कमिश्नर को गिरफ्तार किया। वो अलग-अलग नंबरों से पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन लगाकर खुद को सीएम हाउस में तो कभी डिप्टी कमिश्नर बताकर दबाव बना रहा था।

शहर में एक ठग ने फर्जी अधिकारी बनकर पुलिस पर ही दबाव बनाने की कोशिश की। पिछले 15 दिन में ये तीसरी कार्रवाई है, जब ऐसे आरोपियों को पकड़ा गया जो फर्जी अधिकारी बनकर धमका रहे थे। ललित चौहान नाम का यह युवक खुद को कभी सीएम हाउस में पदस्थ तो कभी डिप्टी कमिश्नर बताकर फर्जी कॉल करके रेस्टोरेंट और होटल संचालकों पर दबाव बनाते हुए धमका रहा था।

सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और विजयनगर थाना पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार किया। फर्जी अधिकारी को पकड़े जाने के मामले में विजय नगर के थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने कहा कि ये आरोपी पुलिस कंट्रोल रूम और शहर के होटल वालों को फोन करके परेशान करता था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में उसने अपना नाम ललित चौहान बताया जो मूलतः सीहोर का रहने वाला है। आरोपी इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर पुलिस कर्मियों पर दबाव बना रहा था। पुलिस ने आरोपी के जब्त मोबाइल से कई रिकॉर्डिंग भी बरामद की। आरोपी ललित चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।