Fake Doctor Arrested: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 5 साल के बच्चे की मृत्यु, कथित डॉक्टर अब जेल में

979

Fake Doctor Arrested: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 5 साल के बच्चे की मृत्यु, कथित डॉक्टर अब जेल में

बड़वानी : Fake Doctor Arrested: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 5 साल के बच्चे की मृत्यु होने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के जुलवानिया में 5 साल के बालक की मृत्यु के मामले में उसका इलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया।

Fake Doctor Arrested: विवेचना अधिकारी सतीश डाबर ने बताया कि पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णगंज थाना क्षेत्र के कथित डॉक्टर मानस मुखर्जी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि जुलवानिया स्थित प्रायमरी हेल्थ सेंटर से 7 अगस्त को 5 साल के लव बडोले की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया कि लव को 5 अगस्त को बुखार होने के उसके पिता संतोष ने चलते ‘फैमिली डॉक्टर’ मानस मुखर्जी को बुलाया गया था।

Fake Doctor Arrested: उसने कमर पर इंजेक्शन लगाया था और टैबलेट्स दी थी। अगले दिन शाम को लव को इंजेक्शन के स्थान पर जलन और दर्द हुआ तो परिजनों ने डॉक्टर से संपर्क किया। इस पर उसने चिंतित ना होते हुए बर्फ की सिकाई कर लेने की सलाह दी।

उसे 7 अगस्त की सुबह फिर तकलीफ हुई और कमर में इंजेक्शन वाले स्थान पर काले दाग और फफोले पड़ गए। मानस मुखर्जी उसे फिर से देखने आया, लेकिन उसने दावा क़िया कि ठीक हो जाएगा।

लेकिन आशंका होने पर परिजन उसे राजपुर स्थित कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले गए ,जहां ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने उसे एक ऑइंटमेंट दिया। वे लव को वापस जुलवानिया ले आए।

लव को घबराहट होने पर उसे जुलवानिया स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी कुछ देर बाद मृत्यु हो गई।

Fake Doctor Arrested: उन्होंने बताया कि विसरा प्रिजर्व कर एग्जामिनेशन के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने प्रारंभिक ओपिनियन में गलत ट्रीटमेंट की बात कही है। पुलिस ने मानस मुखर्जी के पश्चिम बंगाल के डॉक्यूमेंट जब्त कर बीएनएस 105 ( गैर इरादतन हत्या) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना आरंभ कर दी है।
Fake Doctor Arrested: राजपुर के थाना प्रभारी रामकुमार पाटिल ने बताया कि मानस मुखर्जी 2016 से क्षेत्र में काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि लव के परिजन उससे पूर्व में भी इलाज करवाते थे।