Fake DRM Caught : पंजाब मेल में बिना टिकट यात्रा करते फर्जी DRM को पकड़ा गया, किराया और जुर्माना वसूला!

जानिए, पूरी घटना जिसमें इस यात्री को रेलवे ने चेकिंग के दौरान पकड़ा!

376

Fake DRM Caught : पंजाब मेल में बिना टिकट यात्रा करते फर्जी DRM को पकड़ा गया, किराया और जुर्माना वसूला!

Bhopal : पंजाब मेल ट्रेन नंबर 12138 में एक फर्जी डीआरएम को पकड़ा गया। टिकट चेकिंग स्टॉफ अमरजीत सिंह जब अपनी नियमित ड्यूटी पर थे, तभी उन्होंने इस यात्री को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा लिया। जब वे ट्रेन को चेक करने फर्स्‍ट क्‍लास के एच/ए-1 कोच के कूपे संख्या-बी में पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति यात्रा करते हुए मिला।

उससे टिकट मांगा तो उसने अपने आप को डीआरएम बताया। सतर्कता स्टॉफ ने संदेह होने पर उनसे उनका परिचय पत्र एवं ट्रैवल अथॉरिटी मांगी। पर वह यात्री कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दी गई।

आरपीएफ के जवानों द्वारा पूछताछ करने पर पर उसने अपना नाम वरुण सेगल बताया। उसके पास कोई भी पहचान पत्र और न ऐसा कोई अधिकृत कागजात थे, जिससे उसकी पहचान साबित हो पाए। इसके बाद बीना स्टेशन पर टीटीई द्वारा मेमो देकर रेलवे सुरक्षा बल बीना के सहायक उप निरीक्षक कंचन कुमार ताम्रकार व राजकीय रेलवे पुलिस के सहायक उप निरीक्षक केवल सिंह को इस संबंध में बताया गया। लेकिन, तब तक गाड़ी के सिग्नल हो गए थे। इसलिए बीना में फर्जी डीआरएम को नहीं उतार पाए। इसके बाद उक्त व्यक्ति को ट्रेन में चलने पर दो स्टाफ के साथ भोपाल भेजा गया।

टीटीई द्वारा उक्त फर्जी डीआरएम से किराया और जुर्माना 4170/- रुपए वसूला गया। ट्रेन के भोपाल स्टेशन पर पहुंचने पर टीटीई के मेमो पर राजकीय रेलवे पुलिस भोपाल फर्जी डीआरएम को अपने साथ ले गई। जीआरपी थाना भोपाल द्वारा अपराध क्रमांक 1621/ 25 धारा 145,146 के तहत आरोपी वरुण सहगल पर रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई, जिसके तहत आरोपी पर 1500 जुर्माना तथा 4100 का दंड किया गया।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे उचित यात्रा प्रपत्र/ टिकट लेकर ही यात्रा करें। अन्यथा जुर्माने या जेल या दोनों हो सकता है। साथ ही व्यक्तिगत सम्मान की क्षति भी सामाजिक रूप से होगी।